Cheeseburger Comics - चीज़बर्गर कॉमिक्स
(Cheeseburger Comics) भारत के एक नए उदीयमान कॉमिक्स प्रकाशक हैं जिनका पदार्पण वर्ष 2022 कॉमिक्स जगत में हुआ हैं। पहले 'डायमंड कॉमिक्स' के साथ, फिर बाद में 'द राईट ऑर्डर' के साथ उनका टाईअप देखने को मिला।
अपने पहले ही अंक 'प्रोफेसर अश्वत्थामा' (Professor Ashwatthama)' से उन्होंने पाठकों को चीज़बर्गर कॉमिक्स की ओर आकर्षित किया एवं पाठकों ने भी उनके प्रयास को खूब सराहा। प्रोफेसर अश्वत्थामा, तानसेन तरंग, चहल पहल जैसे किरदारों से चीज़बर्गर कॉमिक्स अपनी कॉमिक्स इंडस्ट्री में छाप छोड़ना चाहते हैं और कॉमिक्स जगत के पाठकों को अलग-अलग वर्ग में मनोरंजित करना चाहते हैं। इनके प्रयासों को मिड डे, डेली हंट और मीडिया में भी वाह-वाही मिली और चीज़बर्गर ने 'उकीयोटो पब्लिशिंग' अवार्ड फंक्शन में वर्ष 2022 में 'बेस्ट कॉमिक्स प्लॉट' का पुरस्कार भी अपने नाम किया।